Tuesday 10 May 2016

Facebook me hindi tyiping hu asan

फेसबुक पर हिंदी में लिखना और भी हुआ आसान
Prabhat Khabar
10 May. 08:49
फेसबुक यूजर्स के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. इसकी अहमियत को समझते हुए ही फेसबुक ने हिंदी टाइपिंग का खास फीचर जोड़ दिया है. 

जिन लोगों को हिंदी टाइपिंग नहीं आती, उन मोबाइल यूजर्स को फेसबुक पर हिंदी लिखने में भारी परेशानी होती थी. इसे देखते हुए फेसबुक ने अपने एंड्रॉयड ऐप में एक खास फीचर जोड़ दिया है. बस आप अपने फेसबुक ऐप को अपडेट कर आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं. खास है कि अब फोन में हिंदी टाइपिंग के लिए किसी की-बोर्ड की जरूरत नहीं. इसे एक्टिवेट करने के लिए पहले अपने एंड्रॉयड ऐप को 'गूगल प्ले स्टोर' से अपडेट करें. 

लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल हो जाने के बाद ऐप खोलें और राइट टॉप में दिख रहीं तीन लाइन्स वाले आइकॉन पर क्लिक करें. एक मेन्यु खुलेगा, जिसमें App Settings का ऑप्शन दिखेगा. इस पर टैप करने से यहीं आपको 'हिंदी की-बोर्ड' का ऑप्शन दिखेगा. बस इसे ऑन करें. अब बाहर आएं और किसी पोस्ट के कमेंट ऑप्शन में जाएं. यहां आपको राइट साइड में छोटा-सा की-बोर्ड दिखेगा, जिसके ऊपर 'आ' लिखा होगा. इस पर टैप करें. इसमें आप रोमन में कुछ भी लिखेंगे, तो वह खुद देवनागरी में बदलता जायेगा. इसे ट्रांसलिटरेशन कहते हैं, जिसके प्रयोग से जीमेल में हिंदी टाइपिंग की जाती है. टाइप करने के दौरान नीचे वर्ड्स के कई सजेशन दिखेंगे. मान लीजिए आप लिखती हैं- 

'ram'तो वह हिंदी में 'राम' टाइप हो जायेगा. स्पेस दबाने पर नीचे सजेशन के तौर पर एक सटिक शब्द नीले रंग में हाइलाइट होगा और बाकी दो-तीन मिलते-जुलते शब्द भी दिखेंगे, जिन्हें आप हिंदी की सही मात्रा के आधार पर चुन सकती हैं. इस तरह आप रोमन में लिखें और स्पेस प्रेस करते रहें, हिंदी में शब्द टाइप होते जायेंगे. हालांकि अभी यह फीचर टेस्टिंग फेज में है, इसलिए परफेक्ट हिंदी लिखे, ऐसा नहीं कहा जा सकता. फिर भी बहुत हद तक आपका काम तो बना ही देता है. एक बार आजमा कर तो देखें.

Sunday 8 May 2016

अब स्माट फोन से माप सकेग्ं धडकन

र्टफोन एप
Khaskhabar
08 May. 09:56
न्यूर्याक। हृदय रोगियों के लिए एक अच्छी खबर है। हदय रोग के मरीजों की अनियमित दिल की धडक़न की निगरानी के लिए अब एक स्मार्टफोन एप आ गया है। इस एप का नाम ‘एलाइवकोर हार्ट मॉनिटर स्मार्टफोन एप’ है। शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में इस एप की क्षमता का आकलन भी किया है। न्यूयॉर्क के बुफैलो विश्ववद्यिालय के प्रोफेसर एनी क रटिस ने अपने अध्ययन रिपोर्ट में लिखा है कि यह एप हार्ट बीट की काफी बेहतर तरीके से निगरानी करने में सक्षम है। मरीजों के लिए इस एप का प्रयोग करना काफी सरल है और ये उन्हें काफी पसंद भी आ रहा है।
Tap to load the image
वर्तमान में मरीजों को अपनी स्थिति की निगरानी के लिए इलेक्ट्रो काॢडयोग्राफिक इलेक्ट्रोड्स को अपनी त्वचा से चिपकाए रखना होता है, और यह करीब दो से चार हफ्ते के लिए करना होता है। इससे मरीजों को थोड़ी उलझन होती है। करटिस ने बताया कि इस इवेंट मॉनिटर की सबसे बड़ी खामी यह है कि मरीज इसे सबके सामने नहीं प्रयोग कर सकता है और यह काफी तकलीफदेह भी है।सन फ्रांसिस्को में हार्ट रिदम सोसायटी की वार्षिक बैठक में प्रस्तुत इस नए अध्ययन का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि परंपरागत इवेंट मॉनिटरिंग प्रणाली के स्थान पर इस स्मार्ट फोन एप का प्रयोग बखूबी किया जा सकता है ।शोधकर्ताओं ने दो सप्ताह तक करीब 32 हृदय रोग के मरीजों पर इस एप का प्रयोग किया और उनकी धडक़नों की जांच की। अध्ययन में पता लगा कि एलाइवकोर हार्ट मॉनिटर स्मार्टफोन एप ने मरीजों क ी धडक़नों को 91 फीसदी तक सही रिकॉर्ड किया, जबकि परंपरागत इलेक्ट्रोड्स डिवाइस ने 87.5 फीसदी सही रिकॉर्ड किया।

100 रुपए से कम के पांच एेप बडे काम के

100 रुपए से कम के पांच ऐप बड़े काम के
BBC Hindi
07 May. 13:48
एंड्रॉयड पर फ़्री ऐप तो हज़ारों मिलते हैं, लेकिन जब आप किसी प्रोडक्ट के लिए पैसे ख़र्च करते हैं तो कंपनी उसे बढ़िया से बढ़िया बनाना चाहती है. जो ग्राहक पैसे देते हैं उनके लिए वो बढ़िया प्रोडक्ट ही बनाना चाहती हैं.
एंड्रॉयड पर फ़्री ऐप की जगह अगर आप ऐप ख़रीदना चाहें तो ख़याल बुरा नहीं है. आइए ऐसे सस्ते ऐप आपको बताते हैं जो आपको 100 रुपए से भी काफी कम में डाउनलोड कर सकते हैं. मज़ेदार बात ये है कि ये ऐसे ऐप हैं जो आप हर दिन इस्तेमाल करना चाहेंगे.
स्मार्टफ़ोन पर विज्ञापनों से कौन परेशान नहीं रहता है. इसके लिए कई विज्ञापन ब्लॉक करने वाले ऐप हैं पर वो सही काम नहीं करते हैं. टीटोर्रेंट विज्ञापनों को रोक कर आपके मोबाइल इंटरनेट ब्राउज़िंग को और तेज़ बनाता है.
करीब एक डॉलर यानि सत्तर रुपए से कुछ कम में ज़्यादातर स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करने वालों के लिए ये पहली पसंद होगी. अगर इतने कम पैसे देकर विज्ञापनों से छुटकारा पाया जा सकता है तो कई लोग ये करने को तैयार होंगे.
गूगल के नेक्सस स्मार्टफ़ोन का फिंगरप्रिंट कैमरा आपको बहुत पसंद आया था तो इंप्रिंट फिंगर कैमरा आप भी करीब 65 रुपए में डाउनलोड कर सकते हैं.
जब भी तस्वीर लेनी है तो बस फिंगरप्रिंट स्कैनर को छू दीजिए. इससे आप फ्रंट और बैक दोनों कैमरे से फोटो खींच सकते हैं. लेकिन ये सिर्फ एंड्रॉयड मार्शमैलो या उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफ़ोन पर काम करेगा.
स्वाइप कीबोर्ड एंड्राइड के सभी बढ़िया कीबोर्ड ऐप माना जाता है. हर अक्षर पर अपनी उँगलियों को नचाने से बढ़िया है कि उन्हें आप एक के बाद एक अक्षर पर, अपनी ऊँगली उठाये बिना, पहुंचाते जाइये. टाइप करते समय कट, कॉपी या पेस्ट करने की ज़रुरत पड़ती ही है. उसके लिए इसमें आप शॉर्टकट तैयार कर सकते हैं.
अगर आपको थोड़ी देर के लिए स्क्रीन पर कीबोर्ड के साइज को बड़ा करना है तो वो भी किया जा सकता है. करीब 65 रुपए में डाउनलोड कर आप टाइपिंग को नए अंदाज़ में कर सकते हैं.
स्मार्टफोन से इतनी तसवीरें हम लेते हैं इसलिए आफ़्टरलाइट नाम एक ऐप एंड्रॉयड और आईओएस पर फोटो एडिटिंग का सबसे पसंदीदा ऐप है. इसमें आपको कई फ़िल्टर,फ्रेम और टेक्सचर मिल जाएंगे जो दुसरे फोटो एडिटिंग सॉफ़्टवेयर में नहीं मिलते हैं.
कई सारे एडिटिंग के विकल्प के बाद भी जो स्क्रीन पर आपके सामने होगा वो आपके काम को काफी आसान बना देता है. विश्वास नहीं होता है तो डाउनलोड कर के अपनी तस्वीरों को एडिट कर के ख़ुद ही देख लीजिए. बस करीब सत्तर रुपये ही तो ख़र्च करने होंगे.
गूगल प्ले स्टोर पर कई नोटपैड वाले ऐप मिल जाएंगे. लेकिन नोटपैड प्लस इस्तेमाल करने वाले मानते हैं कि स्मार्टफ़ोन के इस्तेमाल के लिए इससे बढ़िया शायद ही कोई और ऐप होगा.
इससे आप टाइप कर सकते हैं, अगर ज़रूरत हो तो कोई ड्राइंग कर सकते हैं या फिर अपने नोट्स में कोई तस्वीर चाहें तो उसे भी लगा सकते हैं.
आप कहीं भी जा रहे हैं और अचानक कुछ दिमाग़ में आया जिसे आप लिखकर रखना चाहते हैं तो ये ऐसे समय के लिए काफी काम का ऐप है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Abe whatsapp per cating hogi or bhi mejedar

WhatsApp Update: अब चैटिंग होगी और भी मजेदार
Punjab Kesari Hindi
08 May. 10:25
जालंधरः दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने अपने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए नए फीचर्स रिलीज किए हैं और यह अपडेट यूजर को 2.12.535 वर्जन में मिलेंगे।
आपको बता दें कि इस नए वर्जन में आप अपने टेक्स (मैसेज) का फॉर्मेट और फॉन्ट बदल सकते हैं। पहले फीचर में आप अपने टेक्स को बोल्ड और इटैलिक कर सकते हैं। टेक्स्ट के साथ यूजर एस्टेरिक मार्क (*) और अंडरस्कोर (_) भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं दूसरे फीचर की बात करें तो यूजर अपनी गूगल ड्राइव की फाइलों को भी व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सकते हैं। साथ ही नए अपडेट में आप पीडीएफ फाइल भी व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सकते हैं।
यह अपडेट गूगल प्ले स्टोर और एप्प स्टोर पर उपलब्ध है। इसके साथ ही आपको बता दें कि व्हाट्सएप्प अपने नए अपडेट में सेटिंग मेन्यू में बड़ा बदलाव करने वाली है।